रुडकी, जुलाई 29 -- साकेत स्थित अग्रवाल धर्मशाला में मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर विधायक प्रदीप बत्रा और फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन समाजसेवी भाजपा युवा नेता चैरब जैन ने किया। शिविर में 35 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर प्रोत्साहित किया। स्व. सुनीता मित्तल की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रक्तदान करने से हम अपने आप को स्वस्थ रखते हैं। साथ ही दूसरों का जीवन भी बचा सकते हैं इसलिए हर व्यस्क को अधिक संख्या में रक्तदान करना चाहिए। समाजसेवी भाजपा युवा नेता फोनिक्स ग्रुप के चेयरमैन चेरब जैन ने कहा कि हम सभी को आज के समय में रक्तदान शिविर लगाना चाहिए और पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...