पाकुड़, नवम्बर 25 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया में सोमवार को प्रोजेक्ट जागृति के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, डॉ. अभय सराफ, डॉ. मंजर आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में विभिन्न सरकारी विभाग के कार्यरत कर्मी, प्रबुद्ध लोगों एवं अन्य ने रक्तदान किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान करने वाले लोगों को कॉफी कप एवं रक्तदान करने का प्रमाण पत्र हाथों हाथ दिया गया। साथ ही रक्तदान करने वाले लोगों को तुरंत खाने के लिए फल एवं एनर्जी ड्रिंक दिये गए। चिकित्सक डॉ अभय ने बताया कि जिले में ऐसे बहुत जरूरतमंद मरीज है जिन्हें नियमित रूप से रक्त की जरूरत होती है। ऐसे में रक्त दान जैसा महादान कर उन गरीब जरूरतमंदों की सहायता की जा सकती है। उन्होंने इच्छुक लोगों से इ...