जमशेदपुर, अगस्त 18 -- जमशेदपुर। स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान करने वालों को न्यू एकता क्लब के सदस्यों ने हेलमेट और सम्मान पत्र दिया। मालूम हो कि, न्यू एकता क्लब ने 15 अगस्त को जुगसलाई ऋषि भवन में जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से 21वां रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया था। रक्तदान शिविर में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, जिला परिषद सदस्य डॉ. कविता परमार, समाजसेवी मुरलीधर केडिया, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, डॉ. मीरा मुंडा, आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह व अन्य ने रक्तदान करने वालों का उत्साहवर्धन किया। न्यू एकता क्लब के अध्यक्ष बृजकिशोर बरनवाल ने कहा कि, मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं और रक्तदान महादान है। रक्तदाताओं को उपहार में हेलमेट देने का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रत...