रांची, नवम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इकाई की ओर से सोमवार को रक्तदान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेसी बोस सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने की। कहा, रक्तदान उत्कृष्ट मानवीय सेवा है। हम सभी को नियमित रक्तदान करना चाहिए। मुख्य वक्ता लाइफ सेवर संस्था के संस्थापक अतुल गेरा ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों, भ्रांतियों का समाधान किया। संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी जय प्रकाश रजक व डॉ सीमा चौधरी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...