अयोध्या, सितम्बर 22 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभी संकाय एवं गायत्री शक्ति पीठ युवा प्रकोष्ठ की ओर से श्रीराम शोधपीठ में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से रक्तदान शिविर में 65 यूपी कंपनी एनसीसी अवध विवि, इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, आईईटी, बीए, बीएससी, एमएड एवं अन्य परास्नातक पाठयक्रम, व्यवसाय प्रबंधन एवं उद्यमिता विभाग, जिला योगासन संघ, स्पोर्ट्स एसोसिएशन के छात्र-छात्राओं ने 25 यूनिट से अधिक रक्तदान किया। इस मौके पर कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि रक्तदान जीवन रक्षा अभियान हैं। रक्तदान की सहभागिता सभ्य समाज को सक्षम बनाती है। प्रो. अशुतोष सिन्हा, प्रो. संत शरण मिश्र, प्रो. शैलेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। पूर्व संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ...