धनबाद, जून 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को धनबाद मेडिकल कॉलेज ब्लड सेंटर ने शहर में छह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। शिविर में कुल 225 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। रक्तदान करने वालों में डीसी आदित्य रंजन और एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा भी शामिल थे। बता दें कि गर्मी की शुरुआत के साथ ब्लड सेंटर में रक्त की कमी गंभीर समस्या बन गई थी, जहां सामान्य दिनों में ब्लड सेंटर को रोजाना 60 से 70 यूनिट रक्त की जरूरत होती है, वहीं हाल के दिनों में उपलब्धता घटकर केवल 30 से 40 यूनिट रह गई थी। कई दिनों तक यहां प्रतिदिन 20 से 30 यूनिट रक्त रह रहा था। इससे मरीजों को परेशानी हो रही थी। रिप्लेसमेंट पर भी मरीजों को उनके ग्रुप का ब्लड मिलना मुश्किल हो रहा था। आपातकालीन स्थिति में मरीजो...