चाईबासा, जनवरी 29 -- चाईबासा, संवाददाता। आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा के तत्वावधान में उरांव समाज रक्तदान समूह के सक्रिय सदस्यों के साथ वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री दीपक बिरूवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर रक्तदान समूह के सभी सदस्यों का मान-सम्मान बढ़ाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में थाना प्रभारी सदर तरुण कुमार, थाना प्रभारी मुफस्सिल रंजीत उरांव, बाल संरक्षण आयुक्त के सदस्य विकास दोदराजका समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मौके पर रक्तदान समूह के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। समूह के प्रथम रक्तदाता, रात के प्रहरी, सबसे अधिक रक्तदान करने वाले सदस्य और अन्य रक्तवीरों को समारोह में सम्मानित ...