रामगढ़, सितम्बर 2 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के रकुवा बाजार टांड़ निवासी संजय कुमार महतो उर्फ अशोक की बाइक उस समय चोरी हो गई जब वह बाइक खड़ी कर बाजार करने गया था। पीड़ित युवक ने बताया कि सोमवार की संध्या वह बाजार के बाहर बाइक खड़ी कर सब्जि खरीदारी कर रहा था। वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी। काफी तलाश के बाद भी बाइक का पता नहीं चला। उसने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...