सहरसा, जुलाई 9 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। रकिया पंचायत के वार्ड नं. 3 से लापता युवक आशीष कुमार(24 वर्ष) 23 दिन बाद बरामद हुआ। पीड़ित पिता ने बिहरा थाना पुलिस को जानकारी देते हुये बताया कि आशीष गांव के ही एक बगीचे के मचान पर सोये अवस्था में था। पिता के अनुसार 23 दिन से लापता युवक काफी कमजोर हालात में था जिसे अस्पताल ईलाज हेतु ले जाया गया। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि लापता युवक की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि 14 जून को रकिया गांव से आशीष कुमार नामक युवक लापता हो गया था। लापता युवक मूकबधिर था। पीड़ित पिता परमेश्वरी राम ने बिहरा थाना में एक आवेदन देते हुये अपने बेटे की सकुशल बरामदगी की मांग की थी। लापता युवक के बरामदगी के बाद परिवार के सदस्य काफी प्रसन्न हैं।...