देहरादून, नवम्बर 20 -- देहरादून। रकम निकालते वक्त धोखाधड़ी से एक व्यक्ति का एटीएम बदल दिया गया। आरोप बूथ में मौजूद दो युवकों पर है। इंस्पेक्टर कैंट केके लुंठी ने बताया कि सुनील कुमार शर्मा निवासी पंडितवाड़ी ने तहरीर दी। बताया कि बीते 11 अक्तूबर को पंडितवाड़ी स्थित एसबीआई एटीएम से उन्होंने नगदी निकाली। बूथ में दो युवक मिले। जिन्होंने धोखे से उनका एटीएम बदल दिया। तब पीड़ित को इसका पता नहीं लगा। कुछ दिन बाद बाजार गए। कार्ड से पेमेंट करने लगे तो भुगतान नहीं हुआ। इस दौरान पता लगा कि उनका एटीएम बदल दिया गया। उन्होंने बैंक में शिकायत की। वहां से कोई मदद नहीं मिली। इंस्पेक्टर लुंठी ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...