सहारनपुर, जून 9 -- नागल। तांत्रिक क्रिया से एक दिन में ही रकम को 10 गुना करने का लालच देकर ठगों ने एक व्यक्ति से चार लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने तांत्रिक सहित तीन के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना भगवानपुर के बिनारसी निवासी नवाब का कहना है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व नागल के सलेमपुर निवासी एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी। जो अपने आप को तांत्रिक बताता था। कुछ दिनों पूर्व कथित तांत्रिक ने एक दिन में तांत्रिक विधा से रकम को 10 गुना करने का झांसा देकर अपने दो साथियों की मौजूदगी में चार लाख रुपये ठग लिए। यह भी आरोप है कि तांत्रिक से रुपए वापस दिलाने के नाम पर उसके ही गांव के एक व्यक्ति ने 50 हजार रुपये भी ऐंठ लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...