कन्नौज, जून 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम शेखपुर में तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाना है। इसको लेकर गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर कहा है कि पहले तो पैमाइश करा कर तालाब का पूरा रकवा चिन्हित किया जाए और फिर उसे पूरे रकवे के आधार पर तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाए। शेखपुर गांव निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र घनश्याम सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि गांव में गाटा संख्या 339 रकवा 0.093 हेक्टेयर अभिलेखों में तालाब के नाम दर्ज है। इस तालाब का ग्राम पंचायत द्वारा सौंदर्यीकरण कराया जाना है। तालाब पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। ऐसी स्थिति में मौके पर जितना रकवा शेष है। उतने में ही लेखपाल और ग्राम प्रधान के द्वारा सफाई कराकर उसका सौंदर्यीकरण कराए जाने की योजना है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेज...