पिथौरागढ़, फरवरी 19 -- नगर के महादेव मंदिर रई गुफा में आगामी शिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियों जोरों से चल रही हैं। बुधवार को मंदिर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह अन्ना ने बताया कि 25 फरवरी को कृष्ण पक्ष की द्वादशी को मंदिर में अखण्ड रामायण का पाठ होगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर जिले के समस्त महंतों को आमंत्रित किया गया है। जिनकी उपस्थिति में हवन यज्ञ व रुद्राभिषेक किया जाएगा। अगले दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। अन्ना ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...