घाटशिला, मार्च 13 -- पोटका। प्रखंड के रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, रंभा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, रंभा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, एएनएम, जीएनएम और रंभा कॉलेज गितिलता में बुधवार को संयुक्त रूप से होली उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मौके पर सह सचिव विवेक बचन ने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द्र का प्रतीक है, इसे अपने जीवन में बनाए रखें। छात्रा जूली और यशोदा के द्वारा नृत्य प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन दीपा चौधरी और सविता कुमारी ने किया। कार्यक्रम में सचिव गौरव बचन एवं सभी विभागों के व्याख्यातागण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...