प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कैलहा गांव में हरिजन बस्ती में रास्ते को लेकर शनिवार दोपहर में दो पक्ष में कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष से पांच लोग को चोटें आई हैं, वहीं दूसरे पक्ष से एक को चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर लालगंज भेजा, जहां से चार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लीलापुर थाना के हरिहरपुर कैलहा गांव के हरिजन बस्ती में मुन्ना लाल कोरी व इन्द्रपाल कोरी के बीच कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा था। शुक्रवार दोपहर में मुन्ना अपने घर पर प्लास्टर करवा रहे थे। उसी बीच मुन्ना ई-रिक्शा से सीमेंट लेकर अपने घर इन्द्रपाल के दरवाजे से होते हुए जा रहे थे। जिसको लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़न...