बाराबंकी, नवम्बर 27 -- बाराबंकी। रामनगर थाना के बिलखिया गांव में मामूली विवाद में विपक्षी ने सास बहू समेत चार को पीट दिया। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है। बिलखिया गांव की सिवरानी पत्नी रामभजन ने बताया कि 17 नवंबर को उनके घर के पास लगे पेड़ का पत्ता गिरने पर विपक्षी लालता यादव पुत्र शम्भू यादव से कहा सुनी हो गई। उसने गाली देने का विरोध किया तो विपक्षी लालता यादव, जगदम्बा प्रसाद, मनीष, नान्ह पुत्रगण शम्भू व शम्भू पुत्र राजाराम व शम्भू की पत्नी व पुत्री सोनम एक राय होकर हाथ मे लाठी डण्डा लेकर मौके पर आ गये उसे मारने पीटने लगे। शोर सुनकर पति रामभजन व दिवेश व बहू रेखा तो उन्हें बचाने पहुंचे तो विपक्षी ने उन्हें भी मारापीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...