प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 9 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के सोनाही लक्ष्मणपुर निवासी तेज बहादुर सिंह की पत्नी कमलेश सुबह घर के समीप खेत में बकरी चरा रही थी। पड़ोसी हरी लाल सिंह का कुत्ता बकरियों को काटने लगा। कमलेश कुत्तों को खदेड़ने लगी। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई। आरोप है कि शनिवार रात 11 बजे कमलेश अपनी बहू सुशीला के साथ घर के आंगन में अकेली सो रही थी। उसी दौरान हीरालाल सिंह के परिवार के लोगों ने लाठी से सास-बहू पर हमला बोल दिया। पेट में मारने से गर्भवती सुशीला को रक्तस्राव होने लगा। आनन-फानन में परिवार के लोग सीएचसी बाबा बेलखरनाथ ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कमलेश की तहरीर पर कंधई पुलिस ने सोनाही लक्ष्मणपुर के हीरा लाल सिंह, रेखा सिंह, रुपा, प्रीति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

हि...