कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक रेजमा (खोजवापुर) निवासी धीरज कुमार पटेल ने बताया कि वह टेढ़ीमोड़ स्थित निजी क्लीनिक में वार्ड ब्वॉय की नौकरी करता है। पीड़ित की मानें तो इलाके के अहिरारा गांव निवासी अमित मिश्रा से उसकी रंजिश है। इसे लेकर शनिवार को कल्यानपुर ओवर ब्रिज के पास मिलने पर वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। चीखपुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...