फरीदाबाद, दिसम्बर 20 -- पलवल। जमीन को लेकर चल रही पुरानी रंजिश में एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। चांदहट थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर दस नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि चांदहट गांव के कमल ने शिकायत में बताया कि वह सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने घर से किसी काम से कहीं जा रहा था। गांव के पास सफेद रंग की गाड़ी में सवार कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोका । तभी कार, स्कूटी और बाइक पर सवार होकर आए। आरोप है कि गांव के विजयपाल, प्रेम सागर, देशराज, हंसु, कृष्ण, लाले, फंटी, चन्दा, जगदीश और रक्कू लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से उस पर रंजिश के चलते हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। रंजिश गांव में पट्टे पर लिए एक खेत को जोतने के दौरान हुई कहासु...