रुद्रपुर, दिसम्बर 22 -- किच्छा। पुरानी रंजिश में युवक से मारपीट के आरोप में पुलभट्टा पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम बरा निवासी रवि गिरी ने तहरीर में बताया कि दो साल पुरानी रंजिश के चलते 20 दिसंबर को किच्छा जाते समय सूरज, सोनू, रविन्द्र ने अपने साथियों प्रकाश व राहुल के साथ उसे रास्ते में घेर लिया। आरोप है कि उसे बाइक से खींचकर धारदार हथियार से हमला किया गया और लात-घूंसे मारे गए। बीचबचाव में आए विवेक गिरी, आकाश गिरी और राकेश गिरी के साथ भी मारपीट की गई। घटना में उसकी सोने की चेन भी खो गई। शिकायत करने थाने पहुंचने पर भी आरोपियों ने उसके भाई आकाश के साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर पर सूरज, सोनू, रविन्द्र, प्रकाश, राहुल और भीमसेन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...