लखनऊ, सितम्बर 29 -- सरोजनीनगर। क्षेत्र की एक महिला ने चार युवकों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। अवध विहार कॉलोनी निवासी अनीता के मुताबिक रविवार रात उनका बेटा सीमांत अपनी आटा चक्की पर काम कर रहा था। तभी रंजिश के चलते अभय रावत, राहुल पांडेय, दीपक रावत और आदिल खान वहां पहुंचे और सीमांत से गाली-गलौज करने लगे। सीमांत ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अनीता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...