गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। विजयवगर सेक्टर-11 में रहने वाले आसिफ का कहना है कि बीती दो नवंबर को वह अपने किसी काम से मिलिट्री ग्राउंड से होकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह विच्छल गेट के पास पहुंचा तो वहां टेलर की दुकान पर काम करने वाले अमज व उसके भाई बाबू तथा सुहेल ने उसे रोक लिया और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने चार नवंबर...