प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- गौरा। थाना फतनपुर के बेहदौल खुर्द निवासी दिनेश यादव पुत्र मताफेर यादव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि सोमवार को वह रानीगंज से घर वापस आ रहा था जैसे ही रामापुर फ्लाई ओवरब्रिज के समीप पहुंचा तभी नाथ का पूरा निवासी एक युवक अपने आधा दर्जन साथियों के साथ हॉकी, लाठी-डंडा लेकर खड़ा था। रंजिश में उस पर हमलावर हो गया। इस दौरान उसके पास रखी नकदी और चांदी का एक लॉकेट भी गायब हो गया। लोग दौड़े तो उसकी जान बची। उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में कराया गया। थानाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...