नोएडा, नवम्बर 12 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 क्षेत्र के नवादा गांव में सोमवार रात चार युवकों ने चाय पीने पहुंचे युवक को रंजिशन घेर लिया। आरोपियों ने लात-घूंसों से युवक को बेरहमी से पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-58 स्थित लेबर चौक निवासी आवेद ने पुलिस को बताया कि वह 10 नवंबर की रात नवादा गांव में तंदूरी चाय वाले के पास चाय पीने गया था। वहां पहले से रजिक चौहान और उसके तीन दोस्त जुनैद, नदीम और गुलफाम खड़े थे। आरोपी पहले से रंजिश मानते थे। पीड़ित का कहना है कि उसे देखते ही आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर जान से मारने की नियम से लात-घूंसों और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित को अस्...