कौशाम्बी, दिसम्बर 2 -- नगर पंचायत सिराथू के कानून गो का पूरा मोहल्ला निवासी अनंत कुमार पांडेय ने बताया कि 30 नवंबर को कस्बे के ही रहने वाले भानु प्रताप ने पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अपने छह-सात अज्ञात साथियों के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह माहौल शांत कराया। इलाज कराने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...