रामपुर, मई 27 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के इमरतपुर गांव निवासी राजेंद्र किसी काम से जा रहे थे। गांव से निकलते ही रास्ते में एक मुर्गी फार्म के पास पहले से मौजूद लोगों ने राजेंद्र उर्फ लोखमन को घेरकर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद किसी तरह थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल राजेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शहजादनगर थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...