फिरोजाबाद, अगस्त 3 -- थाना लाइनपार क्षेत्र में दबंगों ने रंजिशवश युवक को धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में उसे आगरा रेफर किया गया है। पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगला विष्णु निवासी शिव कुमार पुत्र शंकर यादव शनिवार रात साढ़े आठ बजे करीब रामनगर जूस पीने को गया था। आरोप है कि उसी दौरान दुकान पर घात लगाकर बैठे लोगो ने चाकू व अन्य हथयारों से हमला कर दिया।शिवकुमार गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने उसे आगरा रेफर कर दिया। पिता ने थाने में राजा राठौर पुत्र मायाराम, प्रदीप पुत्र मुरारीलाल, राजकुमार पुत्र मायाराम, भरत पुत्र राजकुमार व राजा के भतीजा व अज्ञात लोगो खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में आरोपियों ने हमला बोला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...