फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद, संवाददाता। मामूली कहासुनी को लेकर पुरानी रंजिश के तहत 20 वर्षीय एक युवक को उसके ही गांव के ही चार लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गांव खंदावली निवासी सोहिन ने सेक्टर 58 थाना पुलिस को बताया कि 20 नवंबर को वह अपने काम से भनकपुर की ओर से गांव आ रहा था तभी रास्ते में गाड़ी और बाइक पर सवार गांव के शाहरुख, ताहिर, हसीन और हबीब ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। वह जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दे गए। पुलिस ने घायल सोहन के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...