कन्नौज, अक्टूबर 8 -- कन्नौज,संवाददाता। फसल की रखवाली के लिए खेत की बैरिकेडिंग करने की रंजिश में दबंगो ने दंपत्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे उसके भाई पर सीधा फायर झोंक दिया। गोली लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कटरी फिरोजपुर पटियन निवासी राकेश पुत्र शिवचरन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि अन्ना पशु उसकी फसल कर नुकसान करते रहते हैं। सोमवार की सुबह वह अपने भाई प्रधुमन के साथ अपने खेत पर गया था और खेत पर बैरिकेडिंग लगाने के लिये खेत की मेड़ पर गड्डा खोद रहा था। तभी पड़ोसी खेत के मालिक सदाराम पुत्र नन्हकू,मोहित पुत्र सदाराम व बीरेन्द्र पुत्र जयजयराम निवासी गांव टीकापुर्वा कन्नौज वहां पहुंच गये और बैरिकेडिंग पर आपत्ति...