प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 23 -- कुंडा, संवाददाता। जमीन के विवाद में काफी दिनों से चली आ रही रंजिश को लेकर गुरुवार को मारपीट और फायरिंग की गई। इसमें एक पक्ष से अधिवक्ता, उनकी बहन और दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अधिवक्ता के पिता की तहरीर पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो को हिरासत में लिया है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पूरे दूलम गयासपुर निवासी राम लखन यादव राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश पदाधिकारी हैं। उनका बेटा राघवेन्द्र सिंह यादव लखनऊ में वकालत करता है। रामलखन यादव और पड़ोसी प्रवीण उर्फ बच्चा यादव के बीच जमीन के विवाद में रंजिश चल रही है। गुरुवार दोपहर बाद दोनों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। घटना के दौरान फायरिंग भी की गई। राघवेंद्र का आरोप है कि वह खेत देखकर लौट रहा था तभ...