प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 13 -- लालगंज। कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रंजिश को लेकर मारपीट व गाली-गलौज व धमकी का केस दर्ज किया है। लालगंज के जमालपुर निवासी अंजू पत्नी रामलखन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 12 फरवरी को गांव के बाबूलाल, गुड़िया व खुशबू और हिमांशी पुत्री बाबूलाल ने गाली-गलौज की। मना करने पर आरोपियों ने उसे लाठी से पीट कर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बाबूलाल समेत सभी चार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...