देवरिया, अगस्त 19 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। रंजिश को लेकर एक पक्ष ने जमकर उत्पात मचाया। एक ही परिवार के चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी। पीड़िता ने आरोपियों पर चाकू मारने का भी आरोप लगाया है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के अरईपार गांव निवासी विमला देवी पत्नी मुन्ना प्रसाद ने सोमवार को थाने पर तहरीर दिया। दिए तारीख के मुताबिक दिन के लगभग 11:00 बजे रंजिश को लेकर गांव के ही पांच लोग लाठी डंडा लेकर दरवाजे पर पहुंच गए। आरोपियों ने अपशब्द कहते हुए उनकी, पुत्री रागिनी एवं पुत्र रोहित की पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए देवर प्रमोद कुमार की भी आरोपियों ने जमकर पिटाई कर दी। पीड़िता का कहना है कि एक आरोपी ने उनकी बाहों पर चाकू से भी वार कर दिया। परिजनों ने पीआरबी पुलिस को सूचना दी। पुलिस जीप का सायरन सुनते ही आरोपी जान से मारने की धमकी ...