संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मलोरना में रंजिश में कुछ लोगों ने मां-बेटे समेत तीन की पिटाई की दी। पीड़ित बुद्धिराम पुत्र झिनकू निवासी मलोरना का आरोप है कि गांव के विपक्षी नन्दा, अरविन्द, दुर्गेश , सुमित, अंगूरा, सुजीत, शैलेश पुरानी रंजिश को लेकर 10 जुलाई 2025 की शाम को लाठी डंडा लेकर उसके दरवाजे पर चढ़ आए और गाली देने लगे। मना किया तो विपक्षीगण उसको लात मुक्का, लाठी डण्डा से मारने पिटने लगे। बचाव में उसकी मां सुभावती देवी और भतीजा राज आया तो लोग उन्हें भी मारेपीटे। तीनों लोग जान बचाकर कर घर भागे तो लोग घर में घुस गए और मारेपीटे। पिटाई से उसकी मां सुभावती देवी वहीं पर तुरंत वेहोश हो गई। मां का मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि नन्दा, अरविन्द, दुर्गेश , सुमित, अंग...