उरई, नवम्बर 13 -- जालौन। रंजिश के चलते महिला की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी ममता देपी ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही नरेश व रामकेश उसके परिवार के साथ रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते अक्सर विवाद करते रहते हैं। महिला ने आरोप लगाया कि गुरूवार की सुबह वह घर के काम कर रही थी। तभी वहां नरेश और रामकेश आ गए और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर पिटाई कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...