प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 25 -- प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के पूरेवंशी सराय महासिंह गांव में मंगलवार सुबह रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक और उसकी बहन को मारपीट कर घायल कर दिया। पूरेवंशी सराय महासिंह गांव के रहने वाले शारदा प्रसाद पाठक घर से बाहर निकले थे। आरोप है पहले से घात लगाए बैठे गांव के चार लोगों ने उन्हें घेरकर लाठी-डंडे से पीटने लगे। बहन प्रीति बचाने पहुंची तो उसे भी पीटा। वह घायल होकर गिर गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे यूपी-112 के पुलिसकर्मियों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय पहुंचाया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। एसओ विजयकांत सत्यार्थी ने बताया कि तहरीर मिली है। कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...