गोरखपुर, नवम्बर 29 -- हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रेवड़ा गांव में जमीन रंजिश को लेकर 62 वर्षीय भजुराम चौरसिया की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार, देर रात करीब 12 बजे गांव के राहुल चौरसिया अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी देने के साथ उनका नल भी उखाड़ लिया। शोर सुनकर ग्रामीण जुटे तो आरोपी फरार हो गए। पीड़ित को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...