संतकबीरनगर, मई 2 -- संतकबीरनगर। कोतवाली क्षेत्र के सरैया निवासी बाप-बेटे को रंजिश में कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित राधेश्याम गुप्ता पुत्र स्वर्गीय देवनारायन गुप्ता का आरोप है कि उसका संत सुरेमन निवासी खुखुना जिला सन्तकबीरनगर से विवाद चल रहा है। 30 अप्रैल 2025 को उसकी जमीन पर संत सुरेमन एवं उनके सहयोगी प्रभुनाथ चौधरी, गोलू चौधरी, विनोद चौधरी, दीनानाथ चौधरी व सामने घर वाले पंडित तथा बीस से तीस अज्ञात लोगों के साथ जमीन पर कब्जा करने लगे। जब वह विपक्षी को मना करने गया तो उपरोक्त लोगो ने उसे मारा पीटा और गाली गलौज दिया। बचाव में उसका बेटा अमन गुप्ता गया तो लो उसे भी मारने पीटने लगे। पिटाई से बाप बेटे को काफी चोटे आई हैं। आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके सोने की सीकड़ गिर गई है तथा उसके बेटे साहिल गुप्ता अपनी चार पहिया वाहन से स्थ...