कौशाम्बी, जुलाई 1 -- रंजिश में पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा। बीच बचाव करने आए लोगों की भी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली निवासी शंकरलाल पुत्र लवकुश रविवार की रात करीब आठ बजे अपने दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान पड़ोसी जय सिंह, अजय सिंह, अमर सिंह और वीरू दरवाजे पर पहुंच गए। पुरानी रंजिश में जय सिंह व उसके साथ रहे लोगों ने शंकरलाल को गाली देना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर दबंगों ने शंकरलाल को पीटना शुरू कर दिया। शंकर के पिता लवकुश वहां पहुंचे तो उनको लाठी-डंडा से पीटा गया। शोर मचने पर पिंटू, अभिषेक बीचबचाव करने गए तो इनको भी घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। शंकरलाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर घा...