कौशाम्बी, जून 15 -- चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा गांव में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रतगहा निवासी भुल्लन पुत्र सम्पत यादव ने बताया कि गर्मी की वजह से 12 जून की रात वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी पड़ोसी मो. हुसैनी आकर पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने भाई अंटी, राजा व बेटे आजाद के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे बेटे प्रवीण को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने पिता-पुत्र की जान बचाई। चरवा इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राम का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...