प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- नदी में मिले युवक के शव के मामले में उसकी पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। थाने में तहरीर देकर जमीन के विवाद की रंजिश में तीन लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस छानबीन कर रही है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा निवासी नाजरीन बानो ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति ताज अहमद मंगलवार सुबह करीब 10 बजे घर से यह कह कर निकले थे कि उसे तीन लोगों ने मुकदमे में सुलह करने के लिये बुलाया है। शाम को तीन लोगों के साथ पति को पड़ोसी गांव खभोर में जेठ मिराज अहमद ने देखा था। ताज अहमद की मां ने अपनी संपत्ति ननद के नाम वसीयत कर दिया है, जिस पर वाजदायरा हुआ है। इसी मुकदमे की पैरवी पीड़िता के पति ताज अहमद करते थे। तीन लोग उसके पति को इस मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे थे। जिसे न मानने पर उसकी हत्...