संतकबीरनगर, अप्रैल 8 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कटाई में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने दो सगे भाइयों की पिटाई कर दी। बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के मथौली निवासी मिथुन कुमार पुत्र नेबू लाल का आरोप है कि 05 अप्रैल को शाम करीब 08 बजे अपने भाई विशाल के साथ कटाई चौराहा गए थे। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर राम किशोर उर्फ मुन्ना, पीआरडी, मुन्नी, सुरेश निवासी कटाई कोतवाली लाठी-डंडे से उसे और भाई विशाल को मारा-पीटा। पिटाई से उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया और भाई विशाल को भी चोटें आईं। आरोप है कि दोनों भाइयों की मोबाइल तोड़ दिए और जानमाल की धमकी दी। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि पीआरडी राम किशोर उर्फ मुन्ना, मुन्नी, सुरेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...