लखनऊ, मई 31 -- लखनऊ, संवाददाता। अमीनाबाद में जिम से बाहर निकल रहे दो भाइयों पर रंजिश में दबंगों ने रॉड से हमला कर दिया। पिटाई से दोनों भाई चोटिल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गोलागंज निवासी ऋषभ के मुताबिक गुरुवार रात वह भाई प्रशांत मिश्रा के साथ अमीनाबाद स्थित अंडर ग्राउंड फिटनेस सेंटर जिम गए। रात नौ बजे वह जिम करके बाहर निकल रहे थे। तभी ऋषभ सोनकर और प्रियांग उन्हें रोककर गालियां देने लगे। विरोध पर उन्होंने अपने आधा दर्जन और साथियों को बुलाकर रॉड से उनकी पिटाई कर दी। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...