सुल्तानपुर, अक्टूबर 29 -- दम्पति समेत छह घायल, 16 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी भदैया, संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र में आपसी रंजिशें बढ़ती जा रहीं हैं। एक ही दिन में तीन गांवों बभनगवा, सराय अचल व अहिमाने गांव में हुई मारपीट की घटनाओं से कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। तीन महिलाओं समेत छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में तहरीर लेकर 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पहली घटना बभनगवा गांव की है। यहां के निवासी पंकज तिवारी पुत्र युगेश नारायण तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 अक्टूबर की सुबह लगभग 9 बजे वह घर के पास साफ-सफाई करवा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी अक्षत पाठक पुत्र सूर्यकांत पाठक, देवर्षि पाठक पुत्र सूर्यकांत पाठक, मनीषा पुत्री सूर्यकांत पाठक, शशिकांत पुत्र उमाकांत पाठक, मनीषा पुत्री सूर्यकांत पाठक और ...