प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 28 -- सांगीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अचकवापुर भैंसना गांव निवासी विजय बहादुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात गांव के विपक्षी अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मिलकर गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके बेटे चिराग वर्मा, बहू तथा भतीजे अच्छे लाल वर्मा पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में तीनों को चोट आई है। शोर मचाने पर आरोपी जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी सांगीपुर भेजा। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...