प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। रंजिश को लेकर दो पक्षों में शनिवार दोपहर जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें दोनों पक्ष से 12 लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के नजियापुर गांव निवासी अशर्फी लाल रामकुमार के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। अशर्फीलाल का आरोप है कि बेटा समीर सुबह दस बजे बिंदागंज से गेहूं पिसाकर वापस घर आ रहा था। गांव के समीप रामकुमार के घर का शहिल रास्ते में रोककर समीर को मारने पीटने लगा। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा लेकर हमला कर दिया। मारपीट में एक पक्ष से 50 वर्षीय अशर्फी लाल, 45 वर्षीय विमला, 15 वर्षीय मोनी, 21 वर्षीय सोनी, 10 वर्षीय समीर, 12 वर्षीय सौरव दूसरे पक्ष से 52 वर्षीय रामकुमार, 17 वर्षीय र...