हरिद्वार, जून 15 -- जगजीतपुर क्षेत्र में कई युवकों ने एक घर पर धावा बोल दिया और घर में मौजूद युवक पर हमला कर दिया। युवक की मां को भी बेरहमी से पीटा गया है। गंभीर रूप से घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजविहार फेस-01, जगजीतपुर निवासी उर्मिला देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे राहुल और रवि से पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के ही सुमित कटारिया, जावेद, नौशाद, उधम, काकी, घोल्ला और सागर सहित लगभग 40 अन्य लड़कों ने उनके घर पर हमला बोल दिया। सभी आरोपी धारदार हथियार, लाठी-डंडों और सरियों से लैस थे। उर्मिला देवी के अनुसार, आरोपियों ने राहुल पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में राहुल के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। जब उन्होंने ...