अंबेडकर नगर, अप्रैल 11 -- दुलहूपुर। मोबाइल पर बात कर रहे ग्रामीण की रंजिश में पिटाई कर दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर कबिरहा निवासी बृजेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते चार अप्रैल को वह अम्बरपुर बाजार से बाइक से घर आ रहा था। इस बीच उसका एक फोन आ गया। वह बाइक रोककर फोन पर बात करने लगा। इसी दौरान गांव निवासी राघवेंद्र उर्फ राहुल व अभय वहां आ गए। इसके बाद रंजिश में उसकी पिटाई कर दी। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...