प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 17 -- कंधई थाना क्षेत्र के नेवरा निवासी अब्दुल मजीद बुधवार शाम बाहर गया था। घर में पत्नी और बच्चे ही मौजूद थे। आरोप है इस दौरान रंजिश को लेकर पड़ोसी आजाद के परिवार के लोगों ने घर में घुसकर पत्नी मदीना, बेटे कैफ, मोहम्मद कैश की लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। गृहस्थी तोड़कर नष्ट कर दिया। घर पहुंचने पर मजीद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहंडौर ले गया। अब्दुल मजीद की तहरीर पर पुलिस ने नाजिया बानो, सना बानो, नसरीन, मुश्ताक, सैबुन निशा, नसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...