प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। जान बचाकर घर के अंदर भागे पीड़ित के सिर हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के खभोर निवासी दीनदयाल वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि पड़ोसी सुनील कुमार व अनिल कुमार से रंजिश चल रही है। सोमवार रात 10 बजे आरोपियों ने परिवार के साथ मिलकर उस पर लाठी-डंडे, ईट-पत्थर से हमला कर घायल कर दिया। बीच-बचाव के बाद दीनदयाल की जान बची। घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मंगलवार देर शाम दिलीपपुर पुलिस को तहरीर मिलने पर खभोर गांव के अनिल कुमार, सुनील कुमार, सुनील की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...