बाराबंकी, मई 10 -- बाराबंकी। मसौली थाना के मलौली गांव में करीब आठ दिन पहले झोलाछाप की पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी समेत दो की तलाश में पुलिस लगी है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले विवाद में रंजिश के कारण युवक की हत्या की गई थी। आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद हो गया है। तीन मई की रात हुई थी वारदात: मसौली थाना के डड़ियामऊ गांव निवासी सत्येंद्र विश्वकर्मा (23) पुत्र गंगा प्रसाद फार्मेसी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने गांव से कुछ दूर मलौली गांव में क्लीनिक खोली थी। तीन मई की देर रात क्लीनिक पर पहुंचे नकाबपोश तीन युवकों ने सत्येंद्र से क्लीनिक का दरवाजा खोलवाया। इसके बाद उसपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। अधिक पिटाई से सत्येंद्र की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता ग...